Tuesday, March 10, 2009

USB 2.0 36 in 1 card reader


आज खाने-पीने से जरा हटकर आपको बताने जा रहे हैइस USB 2.0 के बारे मेअब वैसे आप लोगों को शायद इसके बारे मे पता हो पर हमने अभी हाल मे ही इसे खरीदा है

वो क्या है ना की हमारे मोबाइल फ़ोन की लीड खो गई थी और कंप्यूटर पर एक-एक फोटो ट्रांसफर करने मे बड़ा टाइम लगता था तो एक दिन जब फोटो ग्राफर के यहाँ लीड लेने गए तो उसने USB 2.0 दिखाया उस समय हमें तो कम पर हमारे पतिदेव को ये बहुत पसंद आया थाखैर हमने इसे खरीद लियाऔर देखिये आज आपसे इसका जिक्र भी कर रहे है माने कि हम भी इसे इस्तेमाल करके इससे खुश है:)

अब इस USB 2.0 की कीमत महज २४९ रूपये हैइसे चीन की Fasttrack Electronics ltd द्वारा बनाया गया है और भारत मे इसे shree sagarmatha distributors pvt.ltd. नई दिल्ली द्वारा import और distribute किया गया हैसबसे अच्छी बात इसमे तीन साल की गारंटी भी है :)

इसमे एक और अच्छी बात है कि आप इसके द्वारा कैमरा से और मोबाइल फ़ोन दोनों से फोटो ट्रांसफर कर सकते हैऔर वो भी मिनटों मे

तो अगर आपके फ़ोन या कैमरा की लीड खो जाए तो आप इसे खरीद सकते हैऔर वैसे भी ये कुछ ज्यादा महंगा भी नही है

नोट-- हम तो इसे इस्तेमाल करके खुश हैअरे भाई हम भी कुछ टेक्नीकल जो हो गए :)



5 comments:

Udan Tashtari said...

ऐन होली पर आप टेक्निकल हो गई तो बधाई. प्रोडक्ट अच्छा बताया और सस्ता भी है.

आपको होली की मुकारबाद एवं बहुत शुभकामनाऐं.
सादर
समीर लाल

दिनेशराय द्विवेदी said...

होली पर बहुत बहुत शुभकामनाएँ! सपरिवार होली मनाएँ।

विवेक रस्तोगी said...

जी हाँ बहुत अच्छा परफ़ारमेंस है मैं लगभग २ वर्षों से इस्तेमाल कर रहा हूँ ।

राज भाटिय़ा said...

ममता जी यह बहुत ही सस्ता है, लेकिन कई कार्ड यह नही पढ पाता, ओर हम पहले कार्ड रीडर का इस्तेमाल करते है आज कल तो पी सी के अन्दर ही लगा होता है.
धन्यवाद इस जानकारी के लिये

Anonymous said...

A very good product.I will surely search n by it.