इससे पहले भी हम २-३ तरह के पेय का यहाँ पर जिक्र कर चुके है। और ऐसे ही एक और पेय यानी Kiwi crush के बारे मे आज हम यहाँ बताने जा रहे है।
Kiwi crush mala fruit product कंपनी का है जों पंचगनी की एक कंपनी है। इस ७०० ml की कीमत १२० रूपये है। इस crush मे Kiwi फल के काले-काले से बीज भी दिखाई देते है। (जैसे इस bottle मे दिख रहे है)ये crush गाढा होता है इसलिए इसकी quantity कम लगती है। मतलब की ये किफायती भी है। :)
स्वाद मे कुछ खट्टा सा होता है।इस crush को जैसे चाहे वैसे इस्तेमाल कर सकते है । चाहे तो खूब ठंडा पानी मिलाकर शरबत के तौर पर पी सकते है या चाहे तो इसे ice-cream के ऊपर भी डालकर खा सकते है। और चाहे तो cocktail और mocktail भी इससे बना सकते है। इसका हरा सा रंग देखने मे बहुत ही कूल सी फीलिंग देता है।
और चाहें तो वो गाना पानी रे पानी तेरा रंग कैसा भी गुनगुना सकते है।
नोट--अब Kiwi फल तो बहुत ही ज्यादा महंगा होता है (यहाँ ३० रूपये मे कभी १-२ मिलता है )और हमेशा तो मिलता भी नही है तो ऐसे मे Kiwi crush कुछ बुरा option नही है। :)
Wednesday, July 2, 2008
Kiwi crush
Labels:
cocktail,
fruit,
ice cream,
kiwi crush,
mala fruit product,
mocktail,
plastic bottle
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
13 comments:
बहुत बढ़िया जानकारी. हमारा प्रिय पेय है.
वाह सही जानकारी दी।
अति सुन्दर जानकारी मेरा प्रिय फ़ल ,
vah....ji vah....
क्या आप विविध भारती वाली ममता जी है ?
अगर हाँ तो
आपकी वह साँप वाली बात जो आपने सखी सहेली मे कहा था
कि आप और आपके वो पहाड़ी पर घूमने गये । इतने में एक बड़ा सा साँप सामने आया …………
अगर नही तो कोई बात नही
अगर उन्हे जानती हो तो उनका लिंक बताइयेगा
बाकी खाने पीने मे हम तो सदैव आगे रहे हैं
:)
:)
bahut anutha blog!
badhai ho!!
nice info.....nice blog too
इस तरफ पहली बार आना हुआ , पर सार्थक!
आपकी कोशिश और काविशों को नमन !
सादर अभिवादन
आपकी सशक्त रचना के लिए आपको बहुत बधाई
चलिए आज मैंने अपने ब्लॉग पे एक गीत डाला है
परिचय के लिए उसकी कुछ पंक्तियाँ देखिये
और कुछ है भी नहीं देना हमारे हाथ में
दे रहे हैं हम तुम्हें ये "हौसला " सौगात में
हौसला है ये इसे तुम उम्र भर खोना नहीं
है तुम्हें सौगंध आगे से कभी रोना नहीं
मत समझना तुम इसे तौहफा कोई नाचीज है
रात को जो दिन बना दे हौसला वो चीज है
जब अकेलापन सताए ,यार है ये हौसला
जिंदगी की जंग का हथियार है ये हौसला
हौसला ही तो जिताता ,हारते इंसान को
हौसला ही रोकता है दर्द के तूफ़ान को
हौसले से ही लहर पर वार करती कश्तियाँ
हौसले से ही समंदर पार करती कश्तियाँ
हौसले से भर सकोगे जिंदगी में रंग फ़िर
हौसले से जीत लोगे जिंदगी की जंग फ़िर
तुम कभी मायूस मत होना किसी हालात् में
हम चलेंगे ' आखिरी दम तक ' तुम्हारे साथ में
आपकी सक्रीय प्रतिक्रियाओं की प्रतीक्षा में
डॉ उदय 'मणि'
http://mainsamayhun.blogspot.com
kitani badhiyaan jankari dee hai aapnen . badhaee .
yejar ke naye utpadon ki jankari deta hua aapka yah blog bahut achcha hai aur kiwi fruit to yahan khoob milate hain Bharat jayenge to kiwi crush ka bhi anand uthayeenge. Thanks.
जानकारियां देने का बहुत बहुत शुक्रिया । भारत है ही विवधिताओं से भरा देश इसलिए खान पान की चीजें भी विविधता से भरी हैं।
छत्तीसगढ के विचार मंच में आपक स्वागत, है अगर आपके कोई भी खबर या जानकारी है जिसका प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष सम्बन्ध छत्तीसगढ से है तो बस कह दीजिये हमें इंतजार है आपके सूचना या समाचारों का घन्यवाद
Post a Comment