Wednesday, February 20, 2008

goan condensed curry


जैसा कि नाम से ही अंदाजा हो रहा है कि ये goa की बनी हुई हैये करी costa company द्वारा बनाई गई हैये करी पेस्ट के रूप मे हैये करी नारियल,हल्दी,लाल मिर्च,धनिया,इमली,वनस्पति घी, से बनी हैऔर ये पूर्ण रूप से शाकाहारी हैये खूब चटपटी होती है।




इस करी को पकाने की कोई जरुरत नही है क्यूंकि ये पहले से ही पकी-पकाई हुई हैबस इसे खाने से पहले गरम करना होता है इस करी को सब्जी या मीट-चिकन के साथ भी पका सकते हैइसे किसी भी भोजन जैसे चावल,ब्रेड या पराठे के साथ खा सकते हैपर सबसे ज्यादा ये करी गोअन ब्रेड के साथ खाने मे अच्छी लगती है



इसकी कीमत २९ रूपये हैये प्रोडक्ट पैसे की पूरी वसूली देता है

इस goan curry के बारे मे हम तो यही कहेंगे कि अब जब गोवा आइये तो इसे एक बार जरुर खाइए

अपनी अगली पोस्ट मे हम गोअन ब्रेड के बारे मे बताएँगे



Tuesday, February 19, 2008

चाईनीज गैस लाईटर


जी हाँ आज हम इस गैस लाईटर की बात कर रहे है
ये दिखने मे अच्छा और स्लीक सा है
ये एक चाईनीज प्रोडक्ट है (दूकानदार का तो यही कहना था )
इसकी कीमत मात्र ५० रूपये है
ये लाईटर कई रंगों मे मिलता है
इस लाईटर को हमने विशाल मेगा मार्ट से खरीदा था

पर ये लाईटर काम मे उतना बढ़िया नही है
इस लाईटर को हमने सिर्फ़ एक दिन इस्तेमाल किया और बस ये ख़राब हो गया

पर ये लाईटर इस लायक नही है की इसे खरीदा जाए क्यूंकि ये पैसे की पूरी वसूली नही देता है