Saturday, September 6, 2008

लहसुन का अचार


अब आप कह सकते है की भला लहसुन का अचार कौन सा नायाब अचार है। पर हमारे लिए तो है क्यूंकि हम जरा अचार बनाने के मामले मे कच्चे और आलसी भी है (कौन इतना लहसुन छीले ) :)
लखनऊ के अमीनाबाद मे अरोरा अचार वाला है । इनके अचार की सबसे बड़ी बात ये है की इनमे स्वाद काफ़ी कुछ घर के बने अचार जैसा आता है । उसके यहाँ वैसे तो सभी अचार मिल जाते है जैसे आम का ,मिर्चा का भरवां अचार ,नीबू का वगैरा वगैरा । पर हमे सबसे ज्यादा लहसुन का अचार पसंद है। इस अचार मे मसाला तो है और साथ ही एक खट -मीठा सा स्वाद भी है। और यही खट-मीठा स्वाद इसकी खूबी है। और इसके साथ एक और खूबी है कि इसमे लहसुन की तेजी भी बरकरार रहती है।

तो अगर कभी लखनऊ जाए तो अमीनाबाद से अरोरा के यहाँ से अचार खरीद कर ट्राई करिए ।

Wednesday, July 2, 2008

Kiwi crush


इससे पहले भी हम २-३ तरह के पेय का यहाँ पर जिक्र कर चुके है। और ऐसे ही एक और पेय यानी Kiwi crush के बारे मे आज हम यहाँ बताने जा रहे है।

Kiwi crush mala fruit product कंपनी का है जों पंचगनी की एक कंपनी है। इस ७०० ml की कीमत १२० रूपये है। इस crush मे Kiwi फल के काले-काले से बीज भी दिखाई देते है। (जैसे इस bottle मे दिख रहे है)ये crush गाढा होता है इसलिए इसकी quantity कम लगती है। मतलब की ये किफायती भी है। :)

स्वाद मे कुछ खट्टा सा होता है।इस crush को जैसे चाहे वैसे इस्तेमाल कर सकते है । चाहे तो खूब ठंडा पानी मिलाकर शरबत के तौर पर पी सकते है या चाहे तो इसे ice-cream के ऊपर भी डालकर खा सकते है। और चाहे तो cocktail और mocktail भी इससे बना सकते है। इसका हरा सा रंग देखने मे बहुत ही कूल सी फीलिंग देता है।
और चाहें तो वो गाना पानी रे पानी तेरा रंग कैसा भी गुनगुना सकते है

नोट--अब Kiwi फल तो बहुत ही ज्यादा महंगा होता है (यहाँ ३० रूपये मे कभी - मिलता है )और हमेशा तो मिलता भी नही है तो ऐसे मे Kiwi crush कुछ बुरा option नही है। :)

Monday, June 23, 2008

peanut butter

अमूल butter तो हम सब हमेशा ही खाते रहते है पर peanut butter भी खाने मे काफ़ी स्वादिष्ट होता हैअब आप कहेंगे कि मूंगफली है तो स्वादिष्ट हो होगा ही तो आप बिल्कुल ठीक सोचते है

ये peanut butter Skippy कंपनी का है जो china मे है इस Skippy peanut butter के फ्लेवर्स हमे बहुत पसंद है एक तो chunky peanut butter और दूसरा crispy peanut butter वैसे दोनों के स्वाद मे कुछ बहुत अन्तर नही होता है पर हमे chunky peanut butter ज्यादा पसंद है क्यूंकि इस मे मूंगफली के छोटे-छोटे टुकड़े भी पड़े होते है जिन्हें खाने मे बहुत मजा आता हैइस ३४० gram की कीमत १६५ रुपये है

हाँ इस butter को bread पर लगाने मे थोडी सी दिक्कत आती है क्यूंकि ये butter melt (पिघलता ) नही होता है
इसको रखना बहुत आसान है क्यूंकि ये प्लास्टिक पैकिंग मे हैऔर इसकी प्लास्टिक की bottle का भी बाद मे इस्तेमाल किया जा सकता है अगर चाहे तो। :)

नोट-- अभी कुछ दिन पहले फेमिना मे पढ़ा था कि peanut butter सेहत के लिए अच्छा होता है :)

Tuesday, June 17, 2008

deofresh



इस शीर्षक को देख कर आप किस सोच मे पड़ गए। भई खाने -पीने की चीजों के साथ-साथ कुछ दूसरी चीजों के बारे मे भी बात करते रहना जरुरी है।आम तौर पर हम liquid hand wash ही इस्तेमाल करते है या तो dettol या lifebuoy hand wash ।

तो आज deofresh hand wash के बारे मे ही कुछ बात करते है। अब ये प्रोडक्ट hindustan unilever company का है।hindustan unilever ltd. कंपनी मुम्बई मे है। hand wash मे deofresh नया है। इससे पहले lifebuoy के nature ,skin care वगैरा hand wash थे। इस hand wash की खुशबू बहुत मनभावन है।इस hand wash के इस्तेमाल से हाथों मे हल्की भीनी-भीनी सी खुशबू रह जाती है। और इसका रंग नारंगी सा है। इसकी कीमत मात्र ४० रूपये है। पर ये साबुन से कहीं ज्यादा चलता है और सुरक्षित भी है।

नोट-- आजकल इसमे ऑफर भी चल रहा है कि एक के साथ एक रिफिल पैक और एक lifebuoy skinguard soap फ्री है। पर ऑफर मे इसकी कीमत कुछ ज्यादा ६५ रूपये है
वैसे ट्राई करने मे हर्ज नही है। :)

Tuesday, June 10, 2008

कोकम फल और कोकम का शरबत

पिछली पोस्ट मे कोकम और कोकम कढ़ी के बारे मे बताया था और आज अपने वादे के मुताबिक हम आज कोकम का फल और शरबत आप के लिए लाये है। कोकम फल यूं तो देखने मे बहुत कुछ plum जैसा लगता है पर प्लम ज्यादा गाढे रंग का होता है और कोकम का फल गाढा गुलाबी या जामुनी रंग का होता है। इसका पेड़ ३ साल मे फल देने लगता है (इसके पेड़ की फोटो एक फार्म हाउस मे खींची थी)

इस फल का स्वाद खट-मीठा सा होता है। इसका मीठा शरबत बाजार मे खूब मिलता है ।इसका शरबत बिल्कुल फ्रेश और तरावट देने वाला होता है। इसकी बोतल की कीमत २५ रूपये है। ये प्लास्टिक की बोतल है इसलिए गिर कर टूटने का खतरा कम रहता है और इसमे हैंडल भी लगा है जिससे इसे गिलास मे उड़ेलना भी आसान है। एक बोतल मे ५-६ गिलास शरबत आता है।

इसके शरबत की रेसिपी भी बता देते है हालांकि फल कम ही मिलता है ।इतने दिन मे हमारे घर मे भी बस एक बार ही ये शरबत बना है और वो भी इसलिए क्यूंकि हमारी खाना बनाने वाली आंटी जी इसे कहीं से तोड़ कर लाई थी।
विधि--
कोकम के फल को थोड़े से पानी मे डाल कर निचोड़ लेते है और फ़िर उसमे चीनी मिला कर छान लेते है बिल्कुल वैसे ही जैसे फालसे का शरबत बनाते है। बस हो गया कोकम का मीठा शरबत तैयार । आप इसे ठंडा करके पी सकते है।

नोट-- गोवा मे लोतली मे BIG FOOT नाम की जगह है(जिसके बारे मे हम mamtatv पर बताएँगे ) वहां कोकम शरबत की बोतल सिर्फ़ २५ रूपये मे मिलती है। फ्रेश और स्वादिष्ट । तो अगली बार गोवा आकर कोकम पीना मत भूलियेगा। :)

Thursday, June 5, 2008

कोकम और कोकम कढी

कोकम गोवा मे मिलने वाला एक फल है आम तौर पर ये फल मीठा होता है पर बाजार मे ताजा कोकम का फल हमेशा क्या मिलता ही नही हैपर हाँ इसी फल को काट कर नमक लगा कर सुखा दिया जाता है और ये सूखा हुआ कोकम बाजार मे हर जगह मिलता है फ़िर वो चाहे सब्जी मंडी हो या कोई ग्रोसरी की दुकान

सब्जी मंडी मे इसे तौल कर नही देते है दुकानदार एक डिब्बा रखते है वही डिब्बा नपना है अंदाजन २०-२५ रूपये मे २०० ग्राम आता हैइसका रंग बहुत ही गाढा बैगनी सा या कह सकते है की कुछ-कुछ काला -भूरा सा होता है पर हाँ ग्रोसरी की दुकान मे ये पैक किया हुआ मिलता हैदाम मे कुछ ज्यादा फर्क नही होता है

चलिए लगे हाथ कोकम कढ़ी भी बता ही देते हैहो सकता है कि आप लोगों ने ये नाम पहले नही सुना हो वैसे हमने भी गोवा आकर ही इसके बारे मे जाना है गोवा मे कोकम कढी बहुत ही मशहूर है कोकम कढी को बनाना बहुत ही आसान है जितने ग्लास बनाना हो उस हिसाब से कोकम लेते है ग्लास बनाने के लिए

सामग्री--
कोकम -- - टुकड़े
नमक- स्वादानुसार
हींग --एक चुटकी (ओप्शनल)
हरा धनिया --- पत्ती

विधि-- सबसे पहले थोड़ा सा पानी गरम कर ले पर उबाल नही फ़िर उसमे कोकम डाल कर -१० मिनट छोड़ दे इसमे हींग,नमक मिला ले और बस छान ले बस तैयार है कोकम कढी. और जब ग्लास मे डाले तो ऊपर से - धनिया पत्ती के कटे हुए टुकड़े डाल दे

नोट-- इसे ठंडा या गरम दोनों तरह से पी सकते हैकोकम को पाचक के तौर पर यहाँ के लोग पीते है

कोकम फल के बारे मे जानकारी अगली बार

Tuesday, May 27, 2008

Amul fruit bonanza (अमूल फ्रूट बोनान्जा)

अब वैसे तो ice cream खाने का कोई मौसम नही होता है . हर मौसम मे ही ice cream अच्छी लगती है.पर गर्मी मे ice cream खाने का अपना ही मजा हैतो आज बात Amul ice cream की आम तौर पर हम क्वालिटी की ही ice cream खाते है पर कल हम Amul का ये ब्रिक खरीद कर लाये और हमे ये ice cream बहुत पसंद आई तो बस आपके लिए हाजिर है

इस पैक का net weight ४०५ ग्राम है और net content ७५० ग्राम है इस ice cream की कीमत १५० रूपये है पर इसमे एक पैक के साथ एक मुफ्त है तो डबल फायदा :)
इसमे काजू और अन्नानास के टुकड़े मिलाये हुए हैऔर ये छोटे-छोटे टुकड़े मुंह मे आते है जो इसका स्वाद और भी बढ़ा देते है चूँकि ये फ्रूट बोनान्जा है तो इसका स्वाद बढ़िया है माने एकदम मस्त

नोट--ice cream खाते वक्त वजन की चिंता नही करनी चाहिए। :)

Tuesday, May 13, 2008

मनखुर्द आम

गर्मी का मौसम हो और आम की बात ना होऐसा कैसे हो सकता हैअब गोवा मे तो लंगडा,दसहरी या चौसा आम नही मिलता है पर यहां पर हापुस ,अल्फंजो ,और मनखुर्द आम मिलता है अल्फंजो तो मुम्बई से आता है पहले तो हापुस को कहा जाता था की वो गोवा का सबसे महंगा आम है पर हमारे ड्राइवर का कहना है की हापुस तो मुम्बई का आम है गोवा का असली आम तो मनखुर्द है

तो चलिए आज आपको मनखुर्द के बारे मे ही क्यों ना बता दिया जाए हाँ ये आम गोवा मे होता जरूर है पर इसका दाम बहुत ज्यादा होता हैहालांकि इस आम की यहां खूब पैदावार होती है शुरू-शुरू मे तो ५० रूपये मे एक और फ़िर १०० रूपये मे तीन यहां पर आम को तौल कर नही दिया जाता है बल्कि गिनती या नम्बर से बेचा जाता है किलो का तो कोई हिसाब ही नही होता है


ये आम आकार मे ना तो बहुत छोटे और ना ही बहुत बड़े होते है कुछ बिल्कुल पीले तो कुछ आम मे हलके हरे और लाल रंग भी दिखते है।(कह सकते है की ये आम रंग-बिरंगा होता है ) इस आम का स्वाद अच्छा होता है यानी की मीठा पर अगर जरा भी कम पका होता है तो बिल्कुल नीबू जितना खट्टा होता है

नोट-- कभी- कभी आपको इसके एक ही आम मे लंगडा ,दसहरी,और चौसा का स्वाद मिल जाता है जैसे हमे इस फोटो मे रखे हुए आम मे मिला था :)

Wednesday, May 7, 2008

रसबेरी कोर्दियल ( Raspberry Cordial )

गर्मी के दिनों मे तो जितने तरह के पेय (शरबत ) हो उतना ही अच्छा होता हैआख़िर ये शरबत हमे गर्मी मे राहत पहुंचाने का काम करते है अब घर मे तो हर तरह के शरबत नही बनाए जा सकते है (हम तो नही बनाते है) और इसलिए हम अपने घर मे कई तरह के शरबत रखते हैअगर आप रूह-अफ-जा और रोज स्क्वैश से थोड़ा अलग स्वाद चाहते है तो इस रसबेरी कोर्दियल को ट्राई कर सकते है

ये रसबेरी कोर्दियल माला कंपनी का प्रोडक्ट हैजो कि पंचगनी की एक कंपनी है इस ७०० ml की बोतल की कीमत ८८ रूपये है हाँ दाम थोड़ा ज्यादा है पर घर मे तो रसबेरी का शरबत हमेशा बनाया नही जा सकता है नाहल्का सा खट्लुस स्वाद है इसकाइस को आप अपनी मर्जी के मुताबिक पी सकते है चाहे पानी मे या सोडा मे और इस रसबेरी से कॉकटेल और मॉकटेल बना सकते है और आप इससे slush भी बना सकते है यानी की खूब सारी कुटी हुई बर्फ डालकर भी आप इसका मजा उठा सकते हैआप चाहे तो ice-cream मे भी इसे इस्तेमाल कर सकते है


नोट-- ये काजू फेनी के साथ मिलाकर पीने मे भी अच्छा लगता है। :)

Monday, April 28, 2008

स्वीट चिली सॉस (Sweet Chilli Sauce)



अगर आप tomato sauce के स्वाद से बोर हो गए है तो चलिए आज हम आपको एक नई Sweet Chilli sauce के बारे मे बताते है।अब जैसा की नाम से ही जाहिर है की ये sauce लाल मिर्च से बनी है। पर ये तीखी नही है बल्कि इसमे एक खट्टा -मीठा और tangy सा स्वाद है।इसमे लाल मिर्च को पूरी तरह से पीसा नही गया है । इसमे मिर्चे के बीज दिखते रहते है जो बड़े अच्छे लगते है।

ये Sweet Chilli sauce प्रोडक्ट Weikfield कंपनी का है। और इसे Eco Vally Farms & Foods Ltd
द्वारा बनाया गया है। जो की पुणे मे है। इस की बोतल प्लास्टिक की है जिससे इसके गिरकर टूटने का खतरा नही है। इस के ३८५ ग्राम की कीमत ५० रूपये है। कीमत है तो थोडी ज्यादा पर स्वाद के लिए कभी-कभी इतना खर्च किया जा सकता है।

इस sauce को आप जैसे चाहे वैसे खा सकते है। समोसा , इडली या फ़िर पकोडे।
अब हमने तो इसे पकोडे के साथ खाया था

नोट--एक बार जरुर ट्राई करना चाहिए

Monday, April 21, 2008

Ritza ( Shiraj)

पिछली cork screw वाली पोस्ट पर राज जी ने वाईन कीबोतल के लिए पूछा था की ये वाईन कहाँ की है फ्रांस या इटली की पहले तो हमने सोचा की टिप्पणी मे ही जवाब दे दें फ़िर सोचा क्यों ना पोस्ट ही लिख दे

राज जी ये RITZA वाईन ना तो फ्रांस और ना ही इटली की है ये तो इंडिया मे बनी वाईन है ये प्रोडक्ट green gold wine pvt ltd (.सांगली डिस्ट्रिक्ट) का है इस वाईन का रंग रूबी के जैसा लाल है मतलब की ये रेड वाईन हैइसे बनाने के लिए ओक के बैरल मे रक्खा जाता है इसकी महक (aroma)अच्छी है। इसे चिकेन , चीज ,और चटपटे खाने के साथ लिया जा सकता है




नोट-- अगर आप golden fried prawn बनाए तो उसमे रेड वाईन भी थोडी मिला ले इससे टेस्ट अच्छा हो जाता है







Friday, April 11, 2008

कॉर्क ओपनर (cork screw )

कभी कभी क्या अक्सर जिस बोतल मे कॉर्क लगा होता है उसे खोलना टेढी खीर जैसा होता है। कभी कॉर्क आधा टूट जाता है तो कभी कॉर्क के छोटे-छोटे टुकड़े बोतल मे ही गिर जाते है। अब अगर कॉर्क आधा टूटा होगा तो दोबारा बोतल को बंद भी नही किया जा सकता है।

चलिए आज एक ऐसे ही cork screw ( opener) के बारे मे बताते है। इस cork opener से किसी भी बोतल का कॉर्क बड़ी ही आसानी से खोला जा सकता है। ना तो बोतल के अन्दर कॉर्क के टुकड़े गिरने का खतरा और ना ही कॉर्क के आधा टूटने का खतरा बस इसे बोतल के ऊपर इस तरह से फिट करिये और इसे घुमाना शुरू करिये बस दो मिनट मे ही कॉर्क इस तरह से बाहर जाता है। है ना आसान

और हाँ बोतल को नही cork screw को देखिये। :)



वैसे ये कॉर्क ओपनर prestige कंपनी का प्रोडक्ट है। और इस cork opener की कीमत १५० रूपये है जो की ज्यादा नही है।क्यूंकि ये one time investment है यानी एक बार खरीद लिया और बस।

नोट -- इस cork screw का सबसे बड़ा फायदा ये है की आप बोतल को दोबारा बंद करके रख सकते है।क्यूंकि कॉर्क टूटता जो नही है

Monday, March 31, 2008

लेमन बार्ले वाटर (Lemon Barley Water)


मार्च का महीना खत्म हो रहा है और गर्मी की शुरुआत हो रही है तो क्यों ना आज कुछ ठंडे पेय की बात की जाए यूं तो ताजे नीबू पानी का कोई जवाब नही होता पर कई बार घर मे नीबू नही होता है या कभी-कभी उठकर ताजा नीबू पानी बनाने का मन नही होता है तो ऐसे समय के लिए हम तो अपने घर मे ये lemon barley water रखते है


ये लेमन बार्ले वाटर माला कंपनी का प्रोडक्ट हैये पंचगनी कीएक कंपनी है इसकी ७०० mlबोतल की कीमत ६५ रूपये हैइसे आप चाहे तो सिर्फ़ ठंडे पानी के साथ बनाकर ताजे नीबू-पानी के जैसा मजा ले सकते हैया इसे सोडा के साथ बनाकर lime soda का मजा भी उठा सकते हैऔर अगर आप कॉकटेल या मॉकटेल बनाना चाहे तो वो भी आप बना सकते है

note-- इसे एक healthy drink कहा जा सकता है क्यूंकि इसमे नीबू के साथ बार्ले यानी बाजरा भी मिला हुआ है


तो ये तो वही बात हुई की स्वाद भी और स्वास्थ्य भी :)

Saturday, March 29, 2008

मैकरल फिश (Mackerel fish)

फिश और इसके साथ ही मछली बाजार की महक (बदबू) अनायास ही दिमाग मे घूम जाती है। पर अगर आप मछली खाने के शौकीन है पर मछली खरीदने बाजार नही जाना चाहते है तो आप कैंड फिश खरीद सकते है।इसके अलावा कई बार फिश मार्केट मे जाने पर भी मछली नही मिलती है। अब जैसे ये mackerel fish हमेशा फिश market मे नही मिलती है । इसलिए हमने कैंड fish ट्राई किया और पसंद भी आई।तो चलिए आज हम आपको इसी fish के बारे मे बता दे।

अब जैसे ये मैकरल फिश कैन मे उपलब्ध है।कैन की फिश खरीदने के कुछ और भी फायदे है। जैसे इसमे ना तो मछली को साफ करना है और ना ही मछली की महक से दो चार होना पड़ता है। (जो हम जैसों के लिए ठीक है ).साफ-सुथरी धुली हुई , बराबर टुकडों मे कटी हुई मछली होती है। बस कैन को काटिए और अपनी मनपसंद तरीके से मछली पकाइए। ये मडगांव की costa company का प्रोडक्ट है। इस कैन की कीमत ७९ रूपये है और इसमे मछली के करीब ८ -१० टुकड़े होते है। चूँकि इसमे नमक और तेल डालकर इसे प्रिजर्व किया गया है इसलिए इसका स्वाद भी बरकरार रहता है।


नोट--अब कोस्टल एरिया मे तो sea fish मिल जाती है पर दूसरी जगह मिलने मे मुश्किल होती है तो ऐसे मे कैंड fish इस्तेमाल कर सकते हैथोडी महंगी है पर सहूलियत के हिसाब से ठीक है।

नोट--वैसे हमने तो इसे अपने स्टाइल मे पका कर खाया था पर आप चाहे तो इसे अपने मनचाहे स्टाइल से पका सकते है

Monday, March 24, 2008

ईस्टर एग (स्वाद जरा हट के )

अब गोवा मे रहें और ईस्टर एग ना खाया जाए ये तो कुछ ठीक नही है। ईस्टर एग यहां पर कई फ्लेवर मे जैसे चौकलेट ,काजू,शुगर कोटेड आदि और कई साईज मे मिलते है। और हर एक का दाम भी अलग-अलग ही होता है। और विभिन्न तरह की टोकरियों मे सुन्दर-सुन्दर पन्नियों मे लपेटा रहता है। ईस्टर एग की ख़ास बात ये है की इसे तोड़ते नही है बल्कि इसे काटते है और जब इसे काटते है तो इसके अंदर से भी छोटी-छोटी कैंडी निकलती है। है ना मजेदार बात।

यूं तो ईस्टर एग तकरीबन हर पेस्ट्री शॉप पर मिलता है पर कई बार ईस्टर के दिन मिलना मुश्किल हो जाता है।यहां की कुछ पेस्ट्री शॉप जैसे mongini और pastry palace ,Mr baker पर आसानी से मिल जाता है।


और हमने दो तरह के एक काजू फ्लेवर और दूसरा चौकलेट फ्लेवर खरीदा।
ये बड़ा वाला रंग -बिरंगा एग काजू फ्लेवर का है । और काटने के बाद इसके भीतर की कैंडी भी आप इस फोटो मे देख सकते है। इसकी कीमत ८० रूपये है।

ये छोटा चौकलेट फ्लेवर वाला एग कुछ-कुछ कछुए की शेल जैसा लग रहा है। और इसके अंदर भी छोटी-छोटी अलग-अलग आकार की चौकलेट थी। इस छोटे एग का दाम ४० रूपये था।

ये दोनों ईस्टर एग जितने सुन्दर दिख रहे है खाने मे भी उतने ही स्वादिष्ट है। और ये कहना ग़लत नही होगा की ये दोनों पैसे की पूरी वसूली देते है।
नोट -- अगर आप कभी ईस्टर मे गोवा आये हुए हो तो ईस्टर एग जरुर खाइयेगा क्यूंकि ये भी एक अनुभव ही है



Wednesday, February 20, 2008

goan condensed curry


जैसा कि नाम से ही अंदाजा हो रहा है कि ये goa की बनी हुई हैये करी costa company द्वारा बनाई गई हैये करी पेस्ट के रूप मे हैये करी नारियल,हल्दी,लाल मिर्च,धनिया,इमली,वनस्पति घी, से बनी हैऔर ये पूर्ण रूप से शाकाहारी हैये खूब चटपटी होती है।




इस करी को पकाने की कोई जरुरत नही है क्यूंकि ये पहले से ही पकी-पकाई हुई हैबस इसे खाने से पहले गरम करना होता है इस करी को सब्जी या मीट-चिकन के साथ भी पका सकते हैइसे किसी भी भोजन जैसे चावल,ब्रेड या पराठे के साथ खा सकते हैपर सबसे ज्यादा ये करी गोअन ब्रेड के साथ खाने मे अच्छी लगती है



इसकी कीमत २९ रूपये हैये प्रोडक्ट पैसे की पूरी वसूली देता है

इस goan curry के बारे मे हम तो यही कहेंगे कि अब जब गोवा आइये तो इसे एक बार जरुर खाइए

अपनी अगली पोस्ट मे हम गोअन ब्रेड के बारे मे बताएँगे



Tuesday, February 19, 2008

चाईनीज गैस लाईटर


जी हाँ आज हम इस गैस लाईटर की बात कर रहे है
ये दिखने मे अच्छा और स्लीक सा है
ये एक चाईनीज प्रोडक्ट है (दूकानदार का तो यही कहना था )
इसकी कीमत मात्र ५० रूपये है
ये लाईटर कई रंगों मे मिलता है
इस लाईटर को हमने विशाल मेगा मार्ट से खरीदा था

पर ये लाईटर काम मे उतना बढ़िया नही है
इस लाईटर को हमने सिर्फ़ एक दिन इस्तेमाल किया और बस ये ख़राब हो गया

पर ये लाईटर इस लायक नही है की इसे खरीदा जाए क्यूंकि ये पैसे की पूरी वसूली नही देता है



Wednesday, January 30, 2008

बजाज आयरन



कल हमारी मेड ने बताया की आयरन खराब हो गयी है तो आज हम आयरन खरीदने बाजार चले गएपहले तो हम ने विशाल मेगा मार्ट मे कुछ आयरन देखी पर कुछ खास पसंद नही आई तो हम दूसरी दुकान मे गए और वहां भी - आयरन देखी और आख़िर मे बजाज की डी. एक्स आयरन खरीद लीवैसे तो बजाज आयरन बिल्कुल आम आयरन की तरह ही हैऔर इसमे हर वो सुविधा है जो एक आयरन मे होनी चाहिऐ

तो चलिए इस आयरन के बारे मे भी कुछ बता दिया जायेइसमे हम कपडे के मुताबिक सेटिंग कर सकते है
इसका हैंडल दिखने मे सुन्दर और अच्छा होने के साथ-साथ पकड़ने मे आरामदायक हैऔर हाँ इसका वजन ज्यादा नही है मतलब हल्की हैबाक़ी आयरन कंपनी जहाँ एक साल की गारंटी देती है वहीं बजाज कंपनी दो साल की गारंटी देती हैऔर सबसे बड़ी बात इससे आयरन करना काफी आसान और अच्छा हैइसका दाम भी ठीक है बस ४९९ रूपये


अब सवाल ये उठता है की बजाज ही क्यों तो इसके दो कारण है
) ये सस्ता,सुन्दर और टिकाऊ हैहमने पहले भी बजाज आयरन इस्तेमाल किया है
)हमारी मेड

Tuesday, January 29, 2008

शॉपिंग बाज़ार

आज सोचा की शॉपिंग शुरू करने से पहले आपको उन जगहों को दिखा दे जहाँ से हम आम तौर पर शॉपिंग करते हैतो तैयार है ना आप हमारे साथ पंजिम गोवा की ग्रोसरी और चिकेन शॉप और सब्जी मंडी घूमने के लिए


ये मैगसन सुपर सेंटर जहाँ आपको आम ग्रोसर्री के साथ-साथ हर तरह का सामान देसी-विदेशी खाने की चीजें जो आम तौर पर हर दुकान पर नही मिलती हैसाथ ही हर तरह का फ्रोजन आइटम भी मिलता है


और ये है लिटल प्रेसिडेंसी यहां पर भी हर तरह का सामान मिलता है पर फ्रोजन आइटम और विभिन्न प्रकार के विदेशी सामान जैसे अलग-अलग तरह की सॉस,चीज़,और जुसेज नही मिलते जैसे मैगसन मे मिलते है


और ये गोवा के पंजिम की सब्जी मंडी है जहाँ हम हर हफ्ते फल और सब्जी खरीदने जाते है

और ये है चिकेन शॉप जहाँ से हम चिकेन तो खरीदते है पर दुकान के अन्दर नही जाते हैबाहर से ही आर्डर देते है
तो ये था पंजिम का बाज़ार ,कहिये कैसा लगा