Tuesday, January 29, 2008

शॉपिंग बाज़ार

आज सोचा की शॉपिंग शुरू करने से पहले आपको उन जगहों को दिखा दे जहाँ से हम आम तौर पर शॉपिंग करते हैतो तैयार है ना आप हमारे साथ पंजिम गोवा की ग्रोसरी और चिकेन शॉप और सब्जी मंडी घूमने के लिए


ये मैगसन सुपर सेंटर जहाँ आपको आम ग्रोसर्री के साथ-साथ हर तरह का सामान देसी-विदेशी खाने की चीजें जो आम तौर पर हर दुकान पर नही मिलती हैसाथ ही हर तरह का फ्रोजन आइटम भी मिलता है


और ये है लिटल प्रेसिडेंसी यहां पर भी हर तरह का सामान मिलता है पर फ्रोजन आइटम और विभिन्न प्रकार के विदेशी सामान जैसे अलग-अलग तरह की सॉस,चीज़,और जुसेज नही मिलते जैसे मैगसन मे मिलते है


और ये गोवा के पंजिम की सब्जी मंडी है जहाँ हम हर हफ्ते फल और सब्जी खरीदने जाते है

और ये है चिकेन शॉप जहाँ से हम चिकेन तो खरीदते है पर दुकान के अन्दर नही जाते हैबाहर से ही आर्डर देते है
तो ये था पंजिम का बाज़ार ,कहिये कैसा लगा

No comments: