Wednesday, January 30, 2008

बजाज आयरन



कल हमारी मेड ने बताया की आयरन खराब हो गयी है तो आज हम आयरन खरीदने बाजार चले गएपहले तो हम ने विशाल मेगा मार्ट मे कुछ आयरन देखी पर कुछ खास पसंद नही आई तो हम दूसरी दुकान मे गए और वहां भी - आयरन देखी और आख़िर मे बजाज की डी. एक्स आयरन खरीद लीवैसे तो बजाज आयरन बिल्कुल आम आयरन की तरह ही हैऔर इसमे हर वो सुविधा है जो एक आयरन मे होनी चाहिऐ

तो चलिए इस आयरन के बारे मे भी कुछ बता दिया जायेइसमे हम कपडे के मुताबिक सेटिंग कर सकते है
इसका हैंडल दिखने मे सुन्दर और अच्छा होने के साथ-साथ पकड़ने मे आरामदायक हैऔर हाँ इसका वजन ज्यादा नही है मतलब हल्की हैबाक़ी आयरन कंपनी जहाँ एक साल की गारंटी देती है वहीं बजाज कंपनी दो साल की गारंटी देती हैऔर सबसे बड़ी बात इससे आयरन करना काफी आसान और अच्छा हैइसका दाम भी ठीक है बस ४९९ रूपये


अब सवाल ये उठता है की बजाज ही क्यों तो इसके दो कारण है
) ये सस्ता,सुन्दर और टिकाऊ हैहमने पहले भी बजाज आयरन इस्तेमाल किया है
)हमारी मेड

Tuesday, January 29, 2008

शॉपिंग बाज़ार

आज सोचा की शॉपिंग शुरू करने से पहले आपको उन जगहों को दिखा दे जहाँ से हम आम तौर पर शॉपिंग करते हैतो तैयार है ना आप हमारे साथ पंजिम गोवा की ग्रोसरी और चिकेन शॉप और सब्जी मंडी घूमने के लिए


ये मैगसन सुपर सेंटर जहाँ आपको आम ग्रोसर्री के साथ-साथ हर तरह का सामान देसी-विदेशी खाने की चीजें जो आम तौर पर हर दुकान पर नही मिलती हैसाथ ही हर तरह का फ्रोजन आइटम भी मिलता है


और ये है लिटल प्रेसिडेंसी यहां पर भी हर तरह का सामान मिलता है पर फ्रोजन आइटम और विभिन्न प्रकार के विदेशी सामान जैसे अलग-अलग तरह की सॉस,चीज़,और जुसेज नही मिलते जैसे मैगसन मे मिलते है


और ये गोवा के पंजिम की सब्जी मंडी है जहाँ हम हर हफ्ते फल और सब्जी खरीदने जाते है

और ये है चिकेन शॉप जहाँ से हम चिकेन तो खरीदते है पर दुकान के अन्दर नही जाते हैबाहर से ही आर्डर देते है
तो ये था पंजिम का बाज़ार ,कहिये कैसा लगा