Wednesday, February 20, 2008

goan condensed curry


जैसा कि नाम से ही अंदाजा हो रहा है कि ये goa की बनी हुई हैये करी costa company द्वारा बनाई गई हैये करी पेस्ट के रूप मे हैये करी नारियल,हल्दी,लाल मिर्च,धनिया,इमली,वनस्पति घी, से बनी हैऔर ये पूर्ण रूप से शाकाहारी हैये खूब चटपटी होती है।




इस करी को पकाने की कोई जरुरत नही है क्यूंकि ये पहले से ही पकी-पकाई हुई हैबस इसे खाने से पहले गरम करना होता है इस करी को सब्जी या मीट-चिकन के साथ भी पका सकते हैइसे किसी भी भोजन जैसे चावल,ब्रेड या पराठे के साथ खा सकते हैपर सबसे ज्यादा ये करी गोअन ब्रेड के साथ खाने मे अच्छी लगती है



इसकी कीमत २९ रूपये हैये प्रोडक्ट पैसे की पूरी वसूली देता है

इस goan curry के बारे मे हम तो यही कहेंगे कि अब जब गोवा आइये तो इसे एक बार जरुर खाइए

अपनी अगली पोस्ट मे हम गोअन ब्रेड के बारे मे बताएँगे



4 comments:

कुन्नू सिंह said...

फ़ायर फ़ाक्स मे मेरे ब्लोग कचरा बन जाता है।
वैशे तो अप बहुत से ब्लोग कि माल्किन हैं।

admin said...

बहुत बढिया बात बताई है आपने। मेरे मुंह में तो पानी ही आ गया।

Manjit Thakur said...

गोवा आया था पिछले नवंबर मेंतो करी खाई थी, मज़ा आ गया था। वैसे जिधर आल इंडिया रेडियो का दफ्तर है उसके आगे बड़े से होटल के पास सड़क करे किनारे ढाबे फिश-करी-चावल का स्वाद आज भी नहीं भूलता।

Yunus Khan said...

आज आपके ब्‍लॉग पर पहली बार आया । बढि़या आयडिया और शानदार एक्‍ज़ीक्‍यूशन । अगर हम अपने मुहावरे में कहें तो छा गयीं आप । लेकिन गोआ के बारे में इतना कुछ मत बताईये कि गोआ भ्रमण की तमन्‍ना फिर से जाग जाए ।