Monday, March 31, 2008

लेमन बार्ले वाटर (Lemon Barley Water)


मार्च का महीना खत्म हो रहा है और गर्मी की शुरुआत हो रही है तो क्यों ना आज कुछ ठंडे पेय की बात की जाए यूं तो ताजे नीबू पानी का कोई जवाब नही होता पर कई बार घर मे नीबू नही होता है या कभी-कभी उठकर ताजा नीबू पानी बनाने का मन नही होता है तो ऐसे समय के लिए हम तो अपने घर मे ये lemon barley water रखते है


ये लेमन बार्ले वाटर माला कंपनी का प्रोडक्ट हैये पंचगनी कीएक कंपनी है इसकी ७०० mlबोतल की कीमत ६५ रूपये हैइसे आप चाहे तो सिर्फ़ ठंडे पानी के साथ बनाकर ताजे नीबू-पानी के जैसा मजा ले सकते हैया इसे सोडा के साथ बनाकर lime soda का मजा भी उठा सकते हैऔर अगर आप कॉकटेल या मॉकटेल बनाना चाहे तो वो भी आप बना सकते है

note-- इसे एक healthy drink कहा जा सकता है क्यूंकि इसमे नीबू के साथ बार्ले यानी बाजरा भी मिला हुआ है


तो ये तो वही बात हुई की स्वाद भी और स्वास्थ्य भी :)

4 comments:

Udan Tashtari said...

ट्राई करते हैं....आभार जानकारी के लिये.

राज भाटिय़ा said...

ममता जी थोडी बोटेल हमे भी भेज दो फ़िर ट्राई करते हे,वेसे हमारे जहा इतनी गर्मी पडती ही नही.

mehek said...

nimbu aur bajara combinationachha rahega,jarur test karenge healthy and cool:)

डॉ .अनुराग said...

aaj hi try karte hai hazoor...