Friday, April 11, 2008

कॉर्क ओपनर (cork screw )

कभी कभी क्या अक्सर जिस बोतल मे कॉर्क लगा होता है उसे खोलना टेढी खीर जैसा होता है। कभी कॉर्क आधा टूट जाता है तो कभी कॉर्क के छोटे-छोटे टुकड़े बोतल मे ही गिर जाते है। अब अगर कॉर्क आधा टूटा होगा तो दोबारा बोतल को बंद भी नही किया जा सकता है।

चलिए आज एक ऐसे ही cork screw ( opener) के बारे मे बताते है। इस cork opener से किसी भी बोतल का कॉर्क बड़ी ही आसानी से खोला जा सकता है। ना तो बोतल के अन्दर कॉर्क के टुकड़े गिरने का खतरा और ना ही कॉर्क के आधा टूटने का खतरा बस इसे बोतल के ऊपर इस तरह से फिट करिये और इसे घुमाना शुरू करिये बस दो मिनट मे ही कॉर्क इस तरह से बाहर जाता है। है ना आसान

और हाँ बोतल को नही cork screw को देखिये। :)



वैसे ये कॉर्क ओपनर prestige कंपनी का प्रोडक्ट है। और इस cork opener की कीमत १५० रूपये है जो की ज्यादा नही है।क्यूंकि ये one time investment है यानी एक बार खरीद लिया और बस।

नोट -- इस cork screw का सबसे बड़ा फायदा ये है की आप बोतल को दोबारा बंद करके रख सकते है।क्यूंकि कॉर्क टूटता जो नही है

7 comments:

Arun Arora said...

aअच्छा है जी पर ये भी टूट जाता है कई बार स्प्रिंग कार्क के अंदर ही रह जाता है,

इष्ट देव सांकृत्यायन said...

अच्छी जानकारी है.

पारुल "पुखराज" said...

बहुत बढ़िया है ये तो…

Yunus Khan said...

जे तो नया इंतजाम है जी । वाह ।
वर्ड वेरिफिकेशन का झंझट हटाइये ना यहां से ।

राज भाटिय़ा said...

ममता जी यह वाईन इटली की हे या फ़्रांस की , लगता तो इटली की हे ?

राज भाटिय़ा said...

ममता जी मुझे आप का e mail नही मिला काफ़ी ढुढा, मे आप को **गोदान*** पुरा भेज देता हु अभी ब्लोग पर आना क्म कर दिया हे,

कुश said...

वाह यह जानकारी तो काम आएगी