Monday, March 23, 2009

कराची बेकरी के fruit बिस्कुट (karachi bakery)


अरे कहीं आप ये तो नही सोच रहे है की इस बिस्कुट के लिए आपको कराची जाना पड़ेगा । अरे नही ये कराची बेकरी अपने हिन्दुस्तान के हैदराबाद शहर मे है ।वैसे पहली बार ही हमने भी इस दुकान का नाम सुना है । वैसे हम तो हैदराबाद नही गए थे पर हमारी एक गोवा की दोस्त (जो रहने वाली है हैदराबाद की )ने जिसके यहाँ हमने ये बिस्कुट खाए थे उसने हमें ये पैकेट भिजवाया है ।

इस fruit बिस्कुट के ४५० gram के पैकेट का दाम ७२ रूपये है । ये बिस्कुट बहुत ही स्वादिष्ट है खाने मे । वैसे अगर आपको नानखटाई का स्वाद पसंद है तो आपको ये बिस्कुट जरूर पसंद आएगा क्योंकि इसमे नानखटाई जैसा ही स्वाद है । मतलब very tasty । :)

इस कराची बेकरी के बारे मे सुना है कि यहाँ लोगों की भीड़ लगी रहती है । तो अगली बार जब आप हैदराबाद जायें तो इस करांची बेकरी मे जाना न भूले ।





नोट -- अगर आप हैदराबाद न भी जाए तो वहां रहने वाले किसी जान- पहचान वाले से भी बिस्कुट भेजने की फरमाइश सकते है । :)

12 comments:

Anonymous said...

कराची बेकरी का बिस्कुट खाना होगा,
हैरदाबाद से मंगवाना होगा,
या फिर खाने के लिए कभी खुद जाना होगा,
और जानकारी के लिए लौटकर सवा सेर शॉपर पर आना होगा

mehek said...

yummy:)

Unknown said...

धन्यवाद ममता जी याद दिलाने के लिये, हम पिछली हैदराबाद यात्रा में ये शानदार बिस्कुट खा चुके हैं, और उसी यात्रा में हमें एक और मिठाई मिली थी, और वो थी सागर नाहर…

रंजू भाटिया said...

मैं भी यह खा चुकी हूँ ..सही कहा आपने यह बहुत ही स्वदिष्ट हैं :)

daanish said...

karaachi ka halwaa to suna tha...lekin ye swaadisht biscuites khaane ko mile ....
Ludhiana ki Hyderabad ko badhaaee
---MUFLIS---

P.N. Subramanian said...

ह्यदेरबाद से मंगाया तो जा सकता है. लेकिन हमसे पूछेंगे न कि ये कहाँ पर है? प्लीस बता दीजिये न.

shubhda shakti said...

Very tasty & halthy Blog.

राज भाटिय़ा said...

ममता जी , अब कहा हेदरावाद जायेगे, ओर किस से जान पहचान निकाले? ऎसा करे आप ही एक पकेट हमे भिजवा दे, हम तो आप को ही जानते है, आप का धन्यवाद हम पहले ही भेज देते है.
ध्न्यवाद

निर्मला कपिला said...

ममताजी जो मै केहना चाह्ती हूँ वो भटियाजि केह चुके हैं इस लिये उनकी फरमाइश पूरी करें तो इस नाचीज़ को भी याद कर ले धन्यवाद्

विनोद कुमार पांडेय said...

सच मे बिस्कुट तो बहुत ही अच्छा है,
ज़रूर हैदराबाद की यात्रा हुए तो आपकी बात याद रखूँगा.

mamta said...

सुब्रमनियम जी इस दुकान का पता तो हम नही बता सकते क्योंकि डिब्बा हमने फेंक दिया है । वैसे हैदराबाद की ये काफ़ी मशहूर दुकान है ।

राज जी और निर्मला जी अपना पता भेज दीजिये । :)

बाल भवन जबलपुर said...

जै हो ममता जी
सुस्वादु पोस्ट के लिये
आभार