Monday, March 16, 2009

mobile phone emergency charger (मोबाइल फोन एमरजेंसी चार्जर)

अब पिछली पोस्ट usb card reader मे हमने कहा ही था की हम जरा टेक्नीकल हो गए है तो सोचा की लगे हाथ एक और ऐसे product के बारे मे आप लोगों को बता दे:)

तो चलिए आज आप लोगों को एक बड़े काम की चीज बताते हैआज एक बार फ़िर हम मोबाइल फोन से जुड़ा product ही आपको बताने जा रहें हैयानी mobile phone emergency charger

ये mobile phone emergency charger चीन का बना हुआ है ।

इस charger से आप nokia,motorola,samsung,sony ericson,siemens,और l,g.के phone को रिचार्ज कर सकते है

ये charger देखने मे बहुत ही स्लीक सा है और इस charger का वजन बस २० ग्राम है इसलिए इसे आसानी से carry किया जा सकता है । देखने मे भी सुंदर लगता है । और सबसे ख़ास बात इसमे कोई झंझट नही है ।

इस charger के साथ इन अलग-अलग फोन्स के छोटे-छोटे कनेक्टर दिए हुए है तो बस अपने phone के कनेक्टर को इस charger मे लगाइए और कहीं भी कभी भी अपने phone को रिचार्ज करिए ।

इस emergency charger मे सिर्फ़ एक AA बैटरी लगती है और एक से तीन घंटे phone को चार्ज करने मे लगते है ।

नोट--इसका दाम मत पूछियेगा क्योंकि ये हमें किसी ने गिफ्ट दिया है । :)

6 comments:

P.N. Subramanian said...

एक तरफ पूजा बोल रहीं हैं की उन्हें लोग technically challenged कहते हैं और इधर आप हैं की टेक्नीकल जानकारी प्रदान कर रही हैं. बधाई. अच्छी जानकारी के लिए आभार. बाज़ार में ढूँढना पड़ेगा.

Arvind Mishra said...

badhiyaan jankaaree !

राज भाटिय़ा said...

लेकिन चीन की बनी वस्तुयो से बच के रहना चाहिये.. इस मै वोलटॆज का खतरा रहता है जिस से आप का मंहगा मोवाईल खराव हो सकता है.
जानकारी के लिये धन्यवाद

आशीष खण्डेलवाल (Ashish Khandelwal) said...

प्रॉडक्ट की इतनी विस्तृत जानकारी के लिए आभार..

admin said...

बहुत ही प्यारी चीज है।

निर्मला कपिला said...

जानकारी के लिये धन्यवाद्