Wednesday, May 7, 2008

रसबेरी कोर्दियल ( Raspberry Cordial )

गर्मी के दिनों मे तो जितने तरह के पेय (शरबत ) हो उतना ही अच्छा होता हैआख़िर ये शरबत हमे गर्मी मे राहत पहुंचाने का काम करते है अब घर मे तो हर तरह के शरबत नही बनाए जा सकते है (हम तो नही बनाते है) और इसलिए हम अपने घर मे कई तरह के शरबत रखते हैअगर आप रूह-अफ-जा और रोज स्क्वैश से थोड़ा अलग स्वाद चाहते है तो इस रसबेरी कोर्दियल को ट्राई कर सकते है

ये रसबेरी कोर्दियल माला कंपनी का प्रोडक्ट हैजो कि पंचगनी की एक कंपनी है इस ७०० ml की बोतल की कीमत ८८ रूपये है हाँ दाम थोड़ा ज्यादा है पर घर मे तो रसबेरी का शरबत हमेशा बनाया नही जा सकता है नाहल्का सा खट्लुस स्वाद है इसकाइस को आप अपनी मर्जी के मुताबिक पी सकते है चाहे पानी मे या सोडा मे और इस रसबेरी से कॉकटेल और मॉकटेल बना सकते है और आप इससे slush भी बना सकते है यानी की खूब सारी कुटी हुई बर्फ डालकर भी आप इसका मजा उठा सकते हैआप चाहे तो ice-cream मे भी इसे इस्तेमाल कर सकते है


नोट-- ये काजू फेनी के साथ मिलाकर पीने मे भी अच्छा लगता है। :)

4 comments:

mehek said...

rasbbary ne muh mein ras rupi swad ghol diya,ek naam bahut se kaam wah,barf wala slush bada achha laga.

Udan Tashtari said...

हम तो जिन और वोडका में मिला कर पियेंगे. आभार बताने का.

राज भाटिय़ा said...

अजी किसी को इस रस भरी का शरबत बनाना आता हो तो जरुर लिखे, क्यो की कुछ ही दिनो मे हमारे यहा इन रसभरी का मोसम आने वाला हे, ओर हम इस के खेत मे जा कर खुद ही छाटं कर तोडते हे,ओर खुब खाते हे, जिस का दाम तो ठीक होता हे लेकिन बिलकुल ताजी होती हे, अगर किसी को भी शरबत के बारे मालुम हो तो जरुर बताये

आशीष कुमार 'अंशु' said...

बहुत बढ़िया