Monday, March 30, 2009

orange flavoured cream wafers


हमें पक्का यकीन है कि हमने ही नही बल्कि आप सबने भी बचपन मे इन wafers को खूब खाया होगा ।कभी ice -cream के साथ तो कभी यूँ ही wafers खाने मे बड़ा मजा आता था तो चलिए आज फ़िर से wafers खाने का मजा उठाइए । और इस बार cream wafers खाइए और वो भी दुबई के बने । :)

अब ऐसा नही है की अपने हिंदुस्तान मे wafers बनने बंद हो गए है पर कभी -कभी कुछ नया भी try करना चाहिए ।

ये orange flavoured cream wafers , seville products ltd जो की दुबई की एक कंपनी है । और रूचि इंटरनेशनल no.३ ,मुक्ताराम बाबु स्ट्रीट कोलकता इसे import किया गया है । इस १७५ ग्राम के पैकेट का मूल्य पचपन (55) रूपये है जो वैसे तो ज्यादा है पर स्वाद के लिए कभी-कभी दाम को नही देखना चाहिए । :)


अब जैसे की इसके नाम से ही पता चलता है कि इसमे cream और orange दोनों का ही टेस्ट मिलता है । और इसमे सबसे मजेदार इसे आप किसी भी समय खा सकते है मतलब नाश्ते के समय या चाहे लंच के बाद स्वीट डिश की तरह भी इसे खा सकते है ।

और ice-cream और fruit cream का option तो है ही इसे खाने के लिए । :)

नोट-- अरे भई हम जानते है की आप सबने इसे खाना कभी छोड़ा ही नही था । :)

20 comments:

रंजू भाटिया said...

सही पहचाना इसको खाना कैसे छोड़ सकते हैं .:)...जरुर खा के देख्नेगे यह भी ..शुक्रिया इतनी स्वादिष्ट जानकारी देने का :)

ABHIVYAKTI said...

Bilkul Ji mujhe Fir se yadon men bhejane ke liye dhanyavad

P.N. Subramanian said...

हमने खाने का स्वांग किया अच्छा लगा.

डॉ. मनोज मिश्र said...

चलिए अच्छा हुआ आपने सुधि दिला दी .

बवाल said...

बहुत बढ़िया लेख।

Ashish Khandelwal said...

बहुत रोचक जानकारी..

राजीव थेपड़ा ( भूतनाथ ) said...

अरे ममता जी....आप तो इहाँ भी बड़ा धमाल कर रही हो.....क्या इरादे हैं आपके....!!??

Science Bloggers Association said...

मुंह में इतना पानी भर गया है कि बाढ नियंत्रण विभाग को फोन मिलाने जा रहा हूं।
----------
जादू की छड़ी चाहिए?
नाज्का रेखाएँ कौन सी बला हैं?

Bhawna Kukreti said...

lajjatdaar hi honge :)

Divya Narmada said...

इतना स्वादिष्ट बताने के साथ नमूना भी मिलाना चाहिए न...

निर्मला कपिला said...

ांब तो मुँह मे पानी आ गया आपके ब्लोग पर आ कर मै मोटी हो रही हूँ आप खिलति इतना हैं आभार्

प्रसन्नवदन चतुर्वेदी 'अनघ' said...

आप का ब्लाग अच्छा लगा...बहुत बहुत बधाई....

KK Yadav said...

आपका ब्लॉग नित नई पोस्ट/ रचनाओं से सुवासित हो रहा है ..बधाई !!
__________________________________
आयें मेरे "शब्द सृजन की ओर" भी और कुछ कहें भी....

Randhir Singh Suman said...

thik

रचना त्रिपाठी said...

याद दिलाने के लिए शुक्रिया।
आपका ब्लॉग बच्चों से बचाकर पढ़ना पड़ेगा।

Dr.Ajit said...

आप मेरी ब्लाग यात्रा के पहले साक्षी रहे है आज से लगभग जब दो साल पहले मैने ब्लाग लिखना शुरु किया था तब आप ही जिन्होने मुझे तहेदिल से पढा और न केवल पढा बल्कि मुझे प्रोत्साहित भी किया कुछ लिखने के लिए। इधर कुछ दिन से दुनियादारी मे उलझा रहा सो नियमित ब्लाग लेखन छुट गया लेकिन लगभग दो साल के निर्वासन के बाद मै फिर आपकी बज्म मे आ ही गया हू अपने दिल के जज्बात लेकर सो एक अधिकार के साथ आग्रह कर रहा हू कि पूर्व की भांति ही आपके स्नेह की प्रत्याशा मे हू...आपकी अभिव्यक्ति मुझे उर्जा देगी ऐसा मेरा विश्वास है।
आपका डा.अजीत
www.shesh-fir.blogspot.com

मुकेश कुमार सिन्हा said...

kash aapke blog pe sirf photos ke badle original waffers bhi milte.......:)
kabhi hamare blog pe aana
www.jindagikeerahen.blogspot.com

Dr. Zakir Ali Rajnish said...

मुझे तो कोई भी मीठी चीज देखते ही मुंह में पानी आ जाता है... पहले इसका इंतजाम करता हूँ।
--------
क्या हमें ब्लॉग संरक्षक की ज़रूरत है?
नारीवाद के विरोध में खाप पंचायतों का वैज्ञानिक अस्त्र।

pooja joshi said...

AAJ KE HINDUSATAN NEWS PAPER KE SAMPADKIYA PAGE PAR RAVISH KUMAR NE JOE ARTIKAL AAPKE BLOGKE BAARE ME LIKHA HAI...BADHAI
BILKUL SAHI LIKHA HAI AAPKA BLOG TOE MASAALO KI KHADAN LAG RAHAA HAI...

Anonymous said...

यम्मी यम्म्मी! मजेदार!!

पूजा जोशी जी ने बिल्कुल ठीक लिखा
यह रही वह कतरन