अब वैसे तो ice cream खाने का कोई मौसम नही होता है . हर मौसम मे ही ice cream अच्छी लगती है.पर गर्मी मे ice cream खाने का अपना ही मजा है।तो आज बात Amul ice cream की। आम तौर पर हम क्वालिटी की ही ice cream खाते है। पर कल हम Amul का ये ब्रिक खरीद कर लाये ।और हमे ये ice cream बहुत पसंद आई तो बस आपके लिए हाजिर है।
इस पैक का net weight ४०५ ग्राम है और net content ७५० ग्राम है ।इस ice cream की कीमत १५० रूपये है पर इसमे एक पैक के साथ एक मुफ्त है तो डबल फायदा। :)
इसमे काजू और अन्नानास के टुकड़े मिलाये हुए है। और ये छोटे-छोटे टुकड़े मुंह मे आते है जो इसका स्वाद और भी बढ़ा देते है। चूँकि ये फ्रूट बोनान्जा है तो इसका स्वाद बढ़िया है माने एकदम मस्त।
नोट--ice cream खाते वक्त वजन की चिंता नही करनी चाहिए। :)
Tuesday, May 27, 2008
Amul fruit bonanza (अमूल फ्रूट बोनान्जा)
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
6 comments:
मैने इसका स्वाद चखा है.. वाकई बहुत स्वादिष्ट है..
आप कह रही है तो नहीं करते वजन की चिन्ता. वरना तो बड़ा सजग रहता हूँ. :)
हा हा हा समीर जी सचमुच आप बहुत सजग रहते हैं । खैर मेरे जैसे आइसक्रीम के कीड़ों के लिये तो ये पोस्ट अद्भुत है वैसे मैंने कल वाडीलाल की अमेरिकन ड्राईफ्रूट खाई वो भ्ी अद्भुत है । अमूल मेरे शहर में नहीं मिलती चलो कहीं जाएंगें तो खाएंगें । ये ब्लाग कब ऐसे हो पाएंगें कि यहां पर खाने पीने के वर्णन के साथ खाने की चीजें भी मिलें
मुंह में पानी आ गया....कल ही लेकर आती हूँ.
amul वालों को ये लिंक ज़रूर भेजें, आप रोयलिटी की असली हकदार हैं। :)
देखते ही मुँह में पानी आ गया।
nice bloggggggg
keep it up
Post a Comment